छत्तीसगढ़ सरकार भर्ती – 24 ड्राइवर पदों पर आवेदन शुरू – योग्‍यता 10वीं पास

Raipur : छत्तीसगढ़ सरकार भर्ती – 24 ड्राइवर पदों पर आवेदन शुरू छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन आयुक्त नया रायपुर के कार्यालय ने 24 ड्राइवर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 16 अक्‍टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते है। छत्‍तीसगढ़ सरकार भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – ड्राइवर।

योग्‍यता – 10वीं पास।
स्थान – नया रायपुर (छत्तीसगढ़)।
अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर 2017
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://www.cgtransport.org/

कुल पद – 24 पद
पद का नाम – ड्राइवर।

1- सामान्य -10 पद
2- ओबीसी – 03 पद
3- एससी – 03 पद
4- एसटी – 08 पद

योग्‍यता – 10 2 / पुराने उच्च माध्यमिक और वैध / स्थायी लाइट मोटर वाहन लाइसेंस के साथ प्रथम वर्ष की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

वेतन – 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 1900

चयन प्रक्रिया – चयन योग्यता, ड्राइविंग दक्षता परीक्षा, सैद्धांतिक परीक्षा पर आधारित होगा।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 16 अक्‍टूबर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

 

पता – send to Office of the Transport Commissioner, ‘C’ Block, Third Floor Indravati Bhawan, Naya Raipur (Chhattisgarh) on or before 16 October 2017.

About Chhattisgarh Govt
छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है। छत्तीसगढ़ राज्य का गठन १ नवम्बर २००० को हुआ था। यह भारत का २६वां राज्य है। भारत में दो क्षेत्र ऐसे हैं जिनका नाम विशेष कारणों से बदल गया – एक तो ‘मगध’ जो बौद्ध विहारों की अधिकता के कारण “बिहार” बन गया और दूसरा ‘दक्षिण कौशल’ जो छत्तीसगढ़ों को अपने में समाहित रखने के कारण “छत्तीसगढ़” बन गया। किन्तु ये दोनों ही क्षेत्र अत्यन्त प्राचीन काल से ही भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं।

Be the first to comment on "छत्तीसगढ़ सरकार भर्ती – 24 ड्राइवर पदों पर आवेदन शुरू – योग्‍यता 10वीं पास"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!