छात्रा ने कैंटीन में किया नाश्ता, फिर स्टूडेंट ने बताई ऐसी बात कि हो गई बीमार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पैरामिलिट्री की ट्रेनिंग में आई एक छात्र की अचानक तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया.

दरअसल, पद्मा विद्यालय में पचास छात्राएं पैरामिलिट्री ट्रेनिंग के लिए पहुंची हैं. शुक्रवार को भिंड निवासी रीता शर्मा नाम की छात्रा की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

साथी छात्राओं ने बताया कि रीता ने कैंटीन से समोसा खाया उसके बाद वाटर कूलर से पानी पिया. इसी दौरान पद्मा विद्यालय में पढ़ने प्रायमरी की छात्रा ने पानी में छिपकली पड़ी होने की बात कही. इससे रीता की तबियत बिगड़ गई.

छिपकली की गर्दन काटकर खून निकाला और पी गए, फुटेज वायरल! बताया जा रहा है कि छिपकली की बात सुनकर छात्रा की हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके चलते उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. हालांकि, कुछ देर बाद हालात सामान्य होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

पैरामिलिट्री ट्रेनिंग के अधिकारी शिक्षक का कहना है कि रीता की तबियत अचानक बिगड़ी है, जिसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसकी हालत को सामान्य बताया और उसे जरूरी दवाइयां देकर आराम करने की सलाह दी है.

जब ट्रेनिंग के दौरान प्लेट में परोसी मिली इडली, सांभर और छिपकली

Be the first to comment on "छात्रा ने कैंटीन में किया नाश्ता, फिर स्टूडेंट ने बताई ऐसी बात कि हो गई बीमार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!