सीहोर । नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा शनिवार को जिला अदालत में जल एवं संपत्तिकर व दुकान किराया के बकायादार उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि जमा कराने के लिए लगाये गये शिविर के बाद शेष बचे बकायादारो के लिए नगरपालिका द्वारा रविवार एवं सोमवार को छुटटी के दिनों में भी कार्यालय में बिल जमा किये जा सकेगें। इन अवकाश के दिनों में बिल जमा कराने का समय दिन में 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा। बिल जमा कराने हेतु पुराने 500 एवं 1000 रूपये के नोट भी स्वीकार्य होगें। उपभोक्ता द्वारा अगामी वर्ष के कर भी जमा किये जा सकते है। समय पर सभी प्रकार की बकाया राशि का भुगतान करके अच्छे नागरिक होने का परिचय दे।
छुटटी के दिन भी जमा हो सकेगा सम्पत्ति कर

Be the first to comment on "छुटटी के दिन भी जमा हो सकेगा सम्पत्ति कर"