छोटे छोटे बच्चे करेंगे क़ुरान की आयतों का उर्दू इंग्लिश में अनुवाद !

 

दीनियात मुनज़्ज़म मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसे वार्षिक समारोह आज
 
Sehore . शहर के क़स्बा क्षेत्र के दीनियात मुनज़्ज़म  मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसा ,मस्जिद मोरसली सिपाहीपुरा क़स्बा में आज वार्षिक समारोह होगा !
 
लगभग 140 छात्रों वाले इस मदरसा में समारोह के दौरान छात्रों द्वारा क़ुरान की आयतों तथा उनका अनुवाद सहित उर्दू इंगलिश में सुनाया जाएगा।
 
मदरसे के प्रधानाध्यापक ज़नाब आलिम मोहम्मद मेहफ़ूज़ साहब ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हाल ही में 2017 -18 की वार्षिक परीक्षा में लगभग 140 छात्र छात्राएं भाग लिया ! कक्षा नर्सरी में 20 , पहली में 60 , दूसरी में 40 और तीसरी में 12 ने बच्चों ने वार्षिक परीक्षा दी थी !
 
उन्होंने आगे बताया कि हर साल की तरह इस साल भी  वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा , समारोह के दौरान मदरसे में अध्ययन करने वाले बच्चों द्वारा सोने से पहले की दुआ , पानी पीने की दुआ , अरबी में गिनती आदि भी सुनाई जाएगी !
Demo Picture
 
आप को बता दे कि समारोह के दौरान बच्चो को पुरस्कार भी दिए जाएगे !
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वार्षिक समारोह का आयोजन सिपाहीपुरा मस्जिद मोरसली में दिनांक 28.अप्रैल.2018 लगभग रात्रि 09 . 00 बजे से रखा गया है ! जिस में उलमाए दीन भी शिरकत करेंगे
 
मदरसा के वार्षिक समारोह में अधिक से अधिक लोगो की आने की अपील की गयी है ! जिस से की छात्रों को प्रोत्साहन मिले !
Demo Picture
 
 
 
 
 
 

Be the first to comment on "छोटे छोटे बच्चे करेंगे क़ुरान की आयतों का उर्दू इंग्लिश में अनुवाद !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!