जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया दतिया अस्पताल में लाण्ड्री भवन का भूमि-पूजन

भोपाल : जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज जिला अस्पताल दतिया में लाण्ड्री भवन का भूमि-पूजन किया। भवन की लागत 46 लाख रूपये होगी।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में रोगियों को जहाँ राज्य सरकार ने नि:शुल्क उपचार, जाँच, भोजन और परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई है, वहीं अस्पताल परिसर साफ-सुथरे रहें, यह भी सुनिश्चित किया गया है। रोगियों के लिए साफ-सुथरी बेडशीट और कीटाणु रहित वस्त्र भी उपलब्ध रहें, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में रोगी को सुविधाओं के साथ ही अपनापन भी मिले, इसके लिए चिकित्सक और अन्य स्टॉफ को प्रयत्नशील रहना चाहिए।

कार्यक्रम में पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक के अलावा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना, श्री विक्रम बुंदेला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, श्री गोविंद ज्ञानानी, श्री विजय झंडागुरू, सुश्री सुमन दांगी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment on "जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया दतिया अस्पताल में लाण्ड्री भवन का भूमि-पूजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!