भोपाल :जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र से सिन्धु एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन ने भेंट की। एसोसिएशन ने संत कंवरराम की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिये जनसम्पर्क मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश केसवानी ने बताया कि अविभाजित भारत के सिंध प्रांत के संत कंवरराम ने लोक गायिकी, समाज सुधार, परोपकार और मानवता के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र से मिला सिन्धु एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन

Be the first to comment on "जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र से मिला सिन्धु एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन"