जबरन काटी दाढ़ी, जेल प्रबंधन ने दिखाया शेविंग का आवेदन

भोपाल। सख्ती से परेशान भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी आतंकियों ने जेल प्रबंधन पर मानवाधिकार हनन की शिकायत की है। आतंकियों का कहना है कि उनके साथ मारपीट हो रही है, उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा। आरोप यहां तक लगाए गए कि जबरन उनकी दाढ़ी काट दी गई।
सिमी आतंकियों की ओर से उनके वकील ने कोर्ट में यह आवेदन दिया था। हालांकि जेल प्रबंधन ने इसे गलत बताते हुए साक्ष्य दिए और दाढ़ी काटने को लेकर आतंकियों द्वारा दिया गया वो आवेदन भी प्रस्तुत किया, जिसमें आतंकियों ने शेविंग बनाने की बात कही थी।
न पैर टूटा न फैक्चर हुआ
भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे के अनुसार सिमी जेल ब्रेक के बाद से बचे हुए आतंकियों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के चलते आंतकी बौखलाए हुए हैं। इसके चलते कुछ दिनों पहले मानव अधिकार हनन को लेकर उन्होंने कोर्ट में आवेदन लगवाया था। हमने साक्ष्य के साथ जवाब पेश कर दिया। बकौल नरगावे अबू फैजल के फरार होने की कोशिश करने व उसमें उसका पैर फैक्चर होने की खबर भी गलत है।

Be the first to comment on "जबरन काटी दाढ़ी, जेल प्रबंधन ने दिखाया शेविंग का आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!