जसपाल अरोरा का कस्बा क्षेत्र में हुआ जन सम्मान

कस्बा मेरा जन्म स्थान, सीहोर मेरी कर्म भूमि -श्री जसपाल सिंह अरोरा 
नगर के विकास में कोई कसर नहीं रखी जायेग-श्रीमति अमीता अरोरा
सीहोर।  कस्बा क्षेत्र के प्राचीन हनुमान फाटक चतुर्भुज मंदिर पर महेश यादव मित्र मण्डली द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह अरेारा व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा का जन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जसपाल सिंह अरोरा एवं श्रीमति अमीता अरोरा का वहां उपस्थित बालिकाओं कोयल यादव, गायत्री केवट, ज्योति केवट ने आरती उतार कर तिलक लगाकर सम्मानित किया। कस्बा क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने एवं युवाओं ने श्री अरोरा को हारफूल पहनाकर, जोरदार नारे बाजी कर, आतिशबाजी चलाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत भाषण देते हुए भाजपा नेता धर्मेन्द्र राठौर ने कहा कि कस्बा क्षेत्र वासियों का सौभाग्य है कि  जसपाल अरोरा जी ने कस्बे में जन्म लिया और सीहोर को अपनी कर्मभूमि बनाई। जब-जब उन्हें जनता ने जवाबदारी सौंपी उन्होने हमेशा हमारे क्षेत्र का ही नहीं सम्पूर्ण सीहोर में विकास की गंगा बहाई है।
कार्यक्रम में उपस्थित महेश दुबे ने अरोरा के स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि श्री अरोरा जैसा व्यक्तित्व दूसरा पैदा नहीं हो सकता, इन्होने पिछले दिनों एक पीडि़त बालक को लेकर जो लड़ाई लड़ी वह साबित करती है कि अरोरा गरिबों के सच्चे हमदर्द है। 
श्री जसपाल सिंह अरोरा ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि कस्बा मेरा जन्म स्थान है, यहां मेरा बचपन बीता है।
यहां पुराने कस्बे में आज भी गंगा जमूनी परम्परा रही है। सभी धर्म जाति के लोग हिल-मिल कर आपस में त्यौहार मनाते हैं, रहती हैं। प्राचीन पेश्वाकालीन हनुमान मंदिर, प्राचीन मस्जिद यहां कि धरोहर है। कस्बा क्षेत्र के लोगों ने आज बुलाकर जो मेरा सम्मान किया है, उसके लिये मैं आप सभी का ऋिणी हूं। पिछले दिनों जो जिला चिकित्सालय में घटा था, वह सब हमारे द्वारा चुने गये
जनप्रतिनिधियों की नकामी है, जो अफसरशाही को सलाम करते हैं, उनकी जी हजुरी करते हैं। मैं उन नेताओं में से नहीं  हूं, मेरी प्राथमिकता में सबसे पहले अंतिम पंक्ति में खड़ा वह गरीब इंसान है, ना कि पूंजीपति या सिस्टम में बैठे अधिकारी। मेरे ऊपर आप सब का आशीर्वाद व हनुमान दद्दा का आशीर्वाद जब तक रहेगा मेरे पर एवं मेरी गरीब जनता पर कोई आंच नहीं का सकती। हनुमान फाटक से लेकर ईलाई माता पुल के लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान, पर्यटक मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा जी से कस्बे के ऐतिहासिक स्थलों को लेकर लंबी काय्र योजना बनाई गई है।
शीघ्र ही कस्बे का यह प्राचीन स्थान पुरे भारत में अपनी नई पहचान स्थापित करेगा। 
अंत में नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने उपस्थित सभी बुजुर्गों, माताओं का पेर छुकर आशीर्वाद लेते हुए अपने स्वागत के उत्तर में कहा कि कस्बे के सभी धार्मिक स्थानों पर विकास कार्य तेजी से किये जा रहे हैं और यदि कस्बा क्षेत्र में कोई भी कार्य आने वाले समय में बाकी नहीं रहेगा। मैं मेरा व मेरे परिवार का कस्बे से अत्मीय लगाव रहा है।
यहां पर सबसे बड़ी समस्या बैरोजगारी की है, यदि आने वाले समय में आपके द्वारा सच्चा जनप्रतिनिधि चुनकर भोपाल भेजा तो निश्चित सीहोर में बंद पड़े कारखाने, उद्योग धन्धे स्थापित होगें। आप लोगों ने यहां बुलाकर जो सम्मान दिया, उसके लिये हमारा परिवार आपका आभारी है। 
कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी मेहफूज बंटी ने किया। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कार्यक्रम के आयोजक अशोक बाबा, सेवा यादव, क्षेत्रीय पार्षद कपिल कुशवाह, बाबूलाल मिश्रा, मनोहर राजपूत, पं.हेमंत शर्मा, मुखत्यार भाई, समाज सेवी विवेक कुमार रुठिया, भागीरथ दादा, बाबू यादव, कमलेश मिश्रा, गणेश टिमरई, पार्षद मांगीलाल मालवीय, आरिफ पहलवान, कमलेश राठौर, इरशाद पहलवान, सफीक बाबा, अर्जुन राठौर, कमेलश राठौर, रमेश राठौर, राजेश यादव, राजेन्द्र लोवानिया, दिपक यादव, संतोष पहलवान, सतीष दुबे, महेश भाटी, महेश श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा, चतुर्भुज सौलंकी, राजु बोयत, भोजराज यादव, जितेन्द्र साहू, विनय भटेले, जगदीश जाट, रुपसिंह भिलाला, विजय गुप्ता, शंकर यादव, तिलक खाती सहित स्थानीय नागरिक महिलाऐं बड़ी संख्या में उपस्थित रही। 

Be the first to comment on "जसपाल अरोरा का कस्बा क्षेत्र में हुआ जन सम्मान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!