कुदरत के अनगिनत चमत्कारों में से एक है सऊदी अरब के शहर मक्का का एक कुआं। यह पवित्र स्थान काबा के पास स्थित है। हर मुस्लमान की यह दिली ख्वाहिश रहती है कि इस करिश्माई कुआं का पानी उसके घर में हो। इस कुएं का नाम है जमजम। बहुत आश्चर्य की बात है कि मीलों फैले रेगिस्तान में जहा सिर्फ रेत की चट्टनें और रेत ही रेत है वहीं यह कुओं लाखों-करोडों लोगों की पानी की जरूरतों को पूरा करता है।

मक्का और मदीना के लोग तो इसका पानी लेते ही हैं, हज के वक्त हर साल वहां लाखों की तादाद में जाने वाले हज यात्रियों की पानीकी जरूरत को भी यही कुआं पूरा करता है। इसके अलावा लौटते वक्त भी सभी हाजियों की यह ख्वाहिश रहती है कि वे अपने साथ इस आबएजमजम को ज्याद से ज्यादा ले जा सकें। जिससे इसको अपने परिवार और सगे-संबंधिकयों बांटा जा सकें। इसके वितरण से पुण्य का फायेदा मिलता है।

आब ए जमजम की यह खासियत है कि वह कभी खराब नहीं होता और यह कुदरत का करिश्मा ही है कि इसमें से चाहे कितना भी पानी निकल जाये पर यह ना तो सूखता है ना ही कभी खाली होता है। मरूस्थल में यह आबएजमजम इंसानों के लिए एक वरदान से कम नहीं है।
Be the first to comment on "जानिए:आब ए जमजम के बारे में"