जायजाद के लिए पिता को घर से निकाला

मुलताई ! आज के युग में खून के रिश्तों से बढक़र जमीन जायजाद एवं संपत्ति हो गई है जिसे पाने के लिए युवक कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। इसके लिए चाहे रिश्तों की बलि भी चढ़ जाए तो उन्हे इससे कोई गुरेज नही हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम वंडली का सामने आया है जहॉ एक बुजुर्ग पिता को जमीनी विवाद के कारण उसके पुत्र ने बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। घायल बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। धुंधलाई आंखों में अपमान एवं अपनों के दिए दर्द लिए वयोवृद्ध दरबारसिंह उम्र लगभग 80 वर्ष ने बताया कि वंडली में वह जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहा है लेकिन उसके पुत्र मलखान द्वारा हमेशा ही उससे जमीन जायजाद को लेकर अभद्र व्यवहार किया जाता है। जेसीबी का चालक मलखान गाहे-बगाहे घर में आकर हमेशा पैतृक संपत्ति की मांग करता है लेकिन उसे अपनी कमाई का एक रूपया भी नही देता है जिसके कारण दरबारसिंह ने उसे संपत्ति देने से मना कर दिया।

लंबे समय से चल रहे विवाद में मलखान ने सोमवार अपने ही पिता दरबारसिंह से मारपीट की और उसका पूरा सामान सडक़ पर फेंक दिया तथा दोबारा घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी भी दी। दरबारसिंह के बड़े पुत्र घुरयासिंह ने बताया कि मलखान द्वारा हमेशा ही विवाद किया जाता है जिसके बाद उसने पिता दरबारसिंह से मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। इस संबन्ध में थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि वृद्ध की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

 

Be the first to comment on "जायजाद के लिए पिता को घर से निकाला"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!