जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में कि गई कार्यवाही से खुली पोल

सीहोर। रविवार देर रात जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में ओ पी डी में डियूटी डॉक्टर नही मिलने से जिले के संवेदनशील कलेक्टर तरूण कुमार पिथौडे को चिकित्सालय में डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिलने पर  रात में ही। श्री पिथौडे के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ.ए.ए कुरैशी  व डॉक्टर आर के  वर्मा पहुचऐं तो पाया कम्प्यूटर कक्ष में आपरेटर नशे कि हालत में आया गया जिस पर कलेक्टर श्री पिथौडे ने आपरेटर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
 मानव स्वास्थ्य सेवाओं से जूड़ी संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा (मिंदी ) ने जिला प्रशासन व आस्पताल प्रशासन के द्वारा कि गई कार्यवाही को उचित बतातें हुॅ। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथौडे से जनहित में मांग करते हुयें कहा की ट्रामा सेंटर के जच्चा-बच्चा महिला वार्ड में भी कुछ दिनों पूर्व में कर्मचारियों कि मिली भगत से मोबाईल के माध्यम से विडीयों फिल्मी बनाई गई थी। उस प्रकारण को भी  दबादिया गया, समाजसेवी मिंदी अरोरा ने कहा की पुरानी जेल व अस्पातल के आस-पास गंाजा भी खुलेआम असानी से विकता है, जिसका सेवन आसमाजिक तत्व आस्पताल परिसर क्षेत्र में बैठकर खुलेंआम  पीकर अस्पताल के वार्डाे में नशे कि हालत में असलीलता फेलाते है। अरोरा ने जिला प्रशासन से अपील करते हुयें कहा है कि रोगी कल्याण समिति के द्वारा भर्ती कियें गयें कर्मचारियों कि पहचान के लियें ड्रेसकोड अनिर्वाय  किया जावें व मरीजों के साथ रात्री में रूकने वाले परिजन सदस्य का भी रिकार्ड दर्ज किया जायें। जिससें अस्पताल में आयें दिन  हो रही घटनों रोका जा सकें , साथ ही  अस्पताल के मुख्य द्वार पर 24 घण्टें  नियामीत रूप सें सुरक्षा गार्ड तेनात कि जाने कि मांग की।

Be the first to comment on "जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में कि गई कार्यवाही से खुली पोल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!