जिला फुटबाल संघ द्वारा इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

 
संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है-श्री सक्सेना
सीहोर।  जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में इंटर स्कूल की प्रतियोगिता का दिनांक 25 जुलाई 2016 को प्रारंभ की गई। शुभरंभ फुटबाल संघ के संरक्षक श्री रमेश सक्सेना द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों को प्रवेश दिया गया। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति से खेली गई। प्रतिदिन दो मेच खेले गये । शुक्रवार को तीसरे नम्बर के लिये इछावर विरुद्ध सेंटमेरी  के मध्य मेच खेला गया। इस मेच के परिणाम टायब्रेकर के माध्यम से निकाला गया, जिसमें इछावर टीम ने 5-4 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का फायनल मेच सेंटेनिज विरुद्ध शारदा विद्या मंदिर के बीच खेला गया, इस मेच का परिणाम भी टायब्रेकर के माध्यम से निकाला गया, जिसमें शारदा विद्या मंदिर की टीम ने 2-1 से विजय प्राप्त की।
म.प्र.फुटबाल संघ के संरक्षक श्री रमेश सक्सेना ने अपने उद्बोदन में जिले के खेल अधिकारी एवं सभी खेल संघों के पदाधिकारी आनन्द स्वामी जिला खेल अधिकारी, भरतलाल शर्मा शिक्षा विभाग खेल अधिकारी, नारायण कुशवाहा, चन्द्रशेखर शर्मा, अताउल्लाह खान, शैलेन्द्र चंदेल, माधव यादव एवं फुलबाल के सभी प्रशिक्षकों  की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह लोग प्रदेश में ही नहीं पुरे देश में खेल के माध्यम से सीहोर जिले का नाम गौरान्वित कर रहे हैं एवं म.प्र. फुटबाल संघ प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रही है, इसमें सफलता अर्जित करने वाले विपिन पंवार, अंकित वर्मा, मयंक राय, ललिता सेनी, मनोज अहिरवार, रुपा सेनी, ज्योति गौर ने राष्ट्रीय स्तर पर सीहोर जिले को गौरान्वित किया है। 
fotbal
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री रमेश सक्सेना, आनन्द स्वामी जिला खेल अधिकारी, भरत लाल शर्मा, प्राचार्य आलोक शर्मा, मास्टर सिसोदिया, पवन जैन, प्रदीप गौतम, माखन परमार, अमित कटारिया आदि गणमान्य नागरिकों का पुष्प मालाओं से  फुटबाल संघ के सचिव मनोज कन्नोजिया के साथ संघ के आनन्द उपाध्याय, ऋषि चतुर्वेदी, मनोज अहिरवार, विपिन पंवार, विजेन्द्र परमार, मयूर उपाध्याय, पंकज, विशाल अहिरवार, अरुण राठौर, अखिल दुबे, दीपक अहिरवार, सत्येन्द्र कीर, सुरेन्द्र कुशवाहा आदि के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन माधव यादव ने किया एवं आभार आनन्द उपाध्याय द्वारा किया गया।  प्रतियोगिता में  निर्णायक भूमिका निभाने वालों में मुख्य रुप से मनोज अहिरवार, रुपा सेनी, ज्योति गौर, अक्षय कन्नोजिया, विपिन पंवार, विजेन्द्र पंवार, दीपक अहिरवार रहे।
fotbaall
 

Be the first to comment on "जिला फुटबाल संघ द्वारा इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का समापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!