सीहोर। जिला बॉड़ी बिल्डिंग संघ द्वारा साल भर की गतिविधि पर कमेटी ने एक जनरल मिटिंग सीहोर रिसोड कॉफी हॉऊस में दिनांक 28 अक्टूबर दिन शनिवार को समय शाम 5 बजे रखी गई है। जिसमें संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो की उपस्थित में आयोजित की गई हैै। जिसमें विगत 5 वर्षो से आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं पर चर्चा की जायेंगी। साथ ही नये पदाधिकारियो को नई पद देने एवं आगामी प्रतियोगिताओ पर की चर्चा की जायेगी।
जिला बॉड़ी बिल्डिंग संघ कि जनरल मिटिंग 28 अक्टूबर 2017 को

Be the first to comment on "जिला बॉड़ी बिल्डिंग संघ कि जनरल मिटिंग 28 अक्टूबर 2017 को"