विकास का दूसरा नाम में सुदेश राय-मनीष राठौर
सीहोर। शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में जारी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों पर जिला विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय का विशाल केक काटकर जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष राठौर ने कहा कि विकास का दूसरा नाम विधायक सुदेश राय है, जिनके नेतृत्व में सोया चौपाल से हाउसिंग बोर्ड तक फोरलेन का निर्माण, करोड़ों रुपए के ट्रामा सेंटर, सैकड़ाखेड़ा वीआईपी मार्ग सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे है।
श्री राठौर के नेतृत्व में मंच के अनेक कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय के कार्यालय में जोरदार नारेबाजी करते हुए श्री राय का माला पहनाकर स्वागत किया और आतिशबाजी की। इस मौके पर रिंकू जायसवाल, सन्नी राय, रसीद मंसूरी, जितेन्द्र वर्मा, हृदेश राठौर, मयंक सोनगर, नितिन राय, ओम यादव, सुरेश राय, मुकेश राणा, सोनू खाती, सुधीर राय आदि शामिल थे।
जिला विकास मंच के तत्वाधान में विधायक राय का भव्य स्वागत

Be the first to comment on "जिला विकास मंच के तत्वाधान में विधायक राय का भव्य स्वागत"