जिला सेवा विधिक प्राधिकरण का वार्षिक नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

सीहोर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष ऋषभ कुमार ङ्क्षसंघई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में शनिवार को आपराधिक सिविल विद्युत अधिनियम , श्रम , मोटर , दुर्घटना , दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्टमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय , ग्राम न्यायालय , राजस्व न्यायालय , उपभोक्ता फोरम, प्ली बारगंनिग,सहकारिता केसेस, क्रिमीनल समरी, विद्युत अधिनियम की धारा 152 के अंतर्गत विद्युत चोरी के प्रकरण, लीगल सर्विसेस मैटस एवं शिक्षा स्वास्थय वन तथा अन्य शासकीय विभागों के प्रकरणों का तथा अन्रू समस्त समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया। 

उक्त वार्षिक नेशनल लोक अदालत में विद्युत के 17217 रखे गये जिसमें 897 का निराकण किया गया जिसकी मुआवजा राशि 8101204 रूपये प्राप्त हुये , बैंक प्रीलिटिगेशन के 4400 प्रकरणों में से 63 का निराकरण कर मुआवजा राशि 2750935 रूपये प्राप्त हुए। 

नपा बीएसएनएल एवं अन्य के कुल प्रकरण 1853 प्रकरणों में से 732 प्रकरणों का निराकरण कर मुआवजा राशि 11009830 रूपये प्राप्त हुए । उक्त जिला एवं तहसील स्तर में कार्यरत न्यायालय अपराधिक सिविल ने विविध श्रेणी के आदि कुल प्रकरण 5038 प्रकरण रखे गये, जिसमें 485 प्रकरणों का निराकण कर मुआवजा राशि 17721454 प्राप्त हुए। उक्त नेशनल वार्षिक नेशनल लोक अदालत में क ुटुम्ब न्यायालय एवं उपभोक्ता फोरम के बहुत पुराने प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

Be the first to comment on "जिला सेवा विधिक प्राधिकरण का वार्षिक नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!