जिले भर में हुआ जूनियर यंग माइंड टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन

सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में जूनियर यंग माइंड टैलेंट सर्च प्रातियोगिता का आयोजन किया गया। इस  प्रतियोगिता में नर्सरी क्लास से लेकर आठवीं तक के बच्चों को शामिल किए गए। प्रतियोगिता का आयोजन शहर के अलावा आष्टा और इछावर में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आईईएस पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में जूनियर यंग माइंड टैलेंट सर्च प्रातियोगिता का आयोजन जिले भर में किया गया। जिले के आष्टा, सीहोर और इछावर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नर्सरी क्लास से लेकर आठवीं तक के बच्चों को शामिल थे।
स्कॉलरशिप के रूप में पांच लाख रुपए अन्य पुरस्कार मिलेंगे। इसके साथ ही ओवर ऑल विजेता को लैपटॉप दिया जाएगा। पिछले दो साल से की जा रही प्रतियोगिता में छात्रों का रुझान देखते हुए इस वर्ष आईईएस स्कूल द्वारा प्रत्येक क्लास के छात्रों के लिए प्रथम और द्वितीय के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
क्या कहना है इनका
आईईएस पब्लिक स्कूल ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर बीएस यादव ने जूनियर यंग माइंड टैलेंट सर्च द्वारा हम उन बच्चों की प्रतिभा को उभारना चाहते हैं। उन्हें एक मंच देकर उनमें आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाना चाहते हैं। पहली बार तो बच्चे इन आयोजनों में भाग लेने से झिझकते हैं, लेकिन जब एक बार इस परीक्षा में भाग लेते हैं तो उनमें आत्मविश्वास की भावना भर जाती है और वे आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों की बेहतरी है और इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय द्वारा विगत कई सालों से टैलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे है। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को अन्य विषय पर तैयार कराने के लिए नर्सरी से अन्य प्रतियोगिता कराई जाती है। हर बच्चे की अपनी पहचान होती है, कोई जरूरी नहीं कि हर बच्चा पढऩे में ही टॉपर हो। उसके अंदर खेल, संगीत, डांस, फोटोग्राफी या अन्य कोई सकारात्मक गुण हो सकता है, हमने  उसकी इसी पहचान को सामने लाकर उस क्षेत्र में बच्चे का मुकाम बनाने की ठानी है।

Be the first to comment on "जिले भर में हुआ जूनियर यंग माइंड टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!