भोपाल केंद्रीय जेल में नहीं मिल रही है अफ्तारी और सहरी

 रोज़े अफ्तार में पापड़ भाजियो को तरसे भोपाल के कैदी

Bhopal . रमजान में भोपाल  जेल के कई कैदी भी रोजे रख रहे हैं। भोपाल जेल में बंद काफी तादद में मुस्लिम क़ैदी बंद है ! इनके लिए इफ्तार के विशेष इंतजाम नहीं  किए जा रहे है ! पिछले साल तक जेल में बकायदा दस्तरख्वान सजाया जाता था । लेकिन इस साल हालत बत्त से बत्तर है !
उनके लिए इफ्तार का पूरा इंतजाम नहीं किया जा  रहा है ! और न ही  रोज़ेदार को घर वालो की तरफ से खाना अफ्तारी भी नहीं देने दी जा रही है ! हालत यह है के जेल में बंद केडी ठंडा पानी पापड़ भजियो नुक़्तियो तक के लिए तरस गए है !
 
। सूत्रों की अगर माने तो शासन से इसके लिए बजट भी जारी होता है। इफ्तार का इंतजाम उन्हीं कैदियों के हाथों में रहता है। इफ्तार के लिए सामग्री उन्हें जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है।
 

इस तरह होना चाहिए रोज़ा अफ्तार का मेन्यू

 

 
जेल के इफ्तार का मेन्यू
खजूर
एक फल
बिस्किट
बन या ब्रेड ,
पापड़ , भजिये , नुक़्तिया , नमकीन ,ठंडा साफ पानी 

 
सहरी में मिलता है बासी खाना
 
सूत्रों की अगर माने तो सहरी में कैदियों को बासी खाना दिया जाता है। रात में जो खाना सभी कैदियों के लिए पकता है वही अगले दिन रोजेदार सहरी में खाते हैं।



 

Be the first to comment on "भोपाल केंद्रीय जेल में नहीं मिल रही है अफ्तारी और सहरी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!