सीमा धाड़ी
सीहोर। शहर के नागरिकों के लिये टाउन हॉल पर बनाये जा रहे भव्य पार्क में भारत माता की भव्य प्रतिमा एवं आकर्षक फाउन्टेन (फव्वारे) लगाने हेतु गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा भूमि पूजन किया गया। साथ ही नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर श्रीमति अरोरा ने कहा कि टाउन हॉल स्थित बनाये जा रहे भव्य पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण होने जा रहा है !

जो कि शहर को अपनी एक अलग ही पहचान बनायेगा।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा, पार्षद गोपाल बिसोरिया, आकाश जैन, पं.महेश दुबे, हूसेन अली जेकी, संतोष शाक्य, सहित नपा के इंजिनियर, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Be the first to comment on "टाउन हॉल पर नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन"