टीकाकरण अभियान 7 से 14 नवम्बर तक

भोपाल :मिशन इन्द्रधनुष मध्यप्रदेश के तहत प्रदेश में 7 से 14 नवम्बर तक सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम विश्व का सबसे बड़ा शिशु जीवन सुरक्षा कार्यक्रम है। इसके माध्यम से वर्ष 2014 में पोलियो और वर्ष 2015 में माँ और नवजात शिशु में टिटेनस बीमारी का उन्मूलन संभव हुआ है।

प्रदेश में वर्ष 2016-17 में एक-एक सप्ताह के चार चरण में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर, द्वितीय 7 से 14 दिसम्बर, 2016 और तृतीय चरण वर्ष 2017 में 7 से 14 जनवरी, चतुर्थ चरण 7 से 14 फरवरी को होगा। अभियान में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और 5 से 6 वर्ष के बच्चों को डीपीटी बूस्टर लगाया जायेगा।

उम्र

टीका

बीमारियों से बचाव

जन्म से 24 घंटे के भीतर

बीसीजी, पोलियो एवं हेपेटाइटिस-बी

टी.बी., पोलियो एवं पीलिया (हेपेटाइटिस-बी)

डेढ़ माह

पेंटावेलेंट-1 तथा पोलियो-1+एफ आईपीवी-1

पोलियो एवं डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटेनस, पीलिया, निमोनिया/मेनिनजाइटिस

ढाई माह

पेंटावेलेंट-2 तथा पोलियो-2

पोलियो एवं डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटेनस, पीलिया, निमोनिया/मेनिनजाइटिस

साढ़े तीन माह

पेंटावेलेंट-3 तथा पोलियो-3+एफ आईपीवी-2

पोलियो एवं डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटेनस, पीलिया, निमोनिया/मेनिनजाइटिस

9 से 12 माह

खसरे का टीका, विटामिन-ए की पहली खुराक

खसरा रोग एवं रतौंधी बचाव

16 माह से 5 वर्ष

विटामिन-ए की दूसरी से नवीं खुराक, छह माह के अंतराल पर 5 वर्ष तक

रतौंधी बचाव (यदि सभी खुराकें बच्चों को दी जायें)

16 से 24 माह

डीपीटी प्रथम बूस्टर, पोलियो बूस्टर तथा खसरा की दूसरी खुराक

डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटेनस, पोलियो तथा खसरा (खसरा की दूसरी खुराक पूरी करने पर खसरा से आजन्म सुरक्षा)

5 से 6 वर्ष

डीपीटी द्वितीय बूस्टर

डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटेनस

10 से 16 वर्ष

टीटी बूस्टर की खुराकें

टिटेनस (आजन्म सुरक्षा)

Be the first to comment on "टीकाकरण अभियान 7 से 14 नवम्बर तक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!