टेगोर स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया

सीहोर।   ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की जयंति बसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला टैगोर सीहोर में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामगोपाल सेन की अध्यक्षता में रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर माँ सरस्वती की अराधना क्रम में कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक व आरती उतार कर हाथ जोडक़र वन्दना की गई। बालिका खुशी एवं नाज ने सरस्वती वन्दना की।
इस अवसर पर एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर बालिकाओं ने विद्या की देवी से सदैव सद्बुद्धी बनाये रखने की प्रार्थना की। प्रभारी प्रधानाध्यापक रामगोपाल सेन ने छात्र-छात्राओं को सरस्वती जयंती एवं बसंत पंचमी ऐतिहसिक तिथि पर प्रकाश डालकर उसकी महत्ता से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिता गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका शशि निगम एवं श्रीमति सुनिता भावसार ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सौभा मेवाड़ा, इंदिरा माथुर, वसुंधरा श्रीवास्तव, संतोष राठी, जुलेख बेगम, कृष्णा अस्ताया, महनो खान, रंजना चौहान, साहिन सुल्तान, किरण शर्मा, ताजवर सुल्तान का सराहनीय सहयोग रहा। 

Be the first to comment on "टेगोर स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!