सीहोर। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सरपंच धर्मेेन्द्र ठाकुर की कांग्रेस के प्रति सेवा व सर्मपण की भावना व आम नागरिको की समस्या को लेकर उनके निराकरण के लिए सदेव प्रयत्नशील कृषक नेता श्री ठाकुर को म.प्र. कांग्रेस कमेटी मे प्रदेश प्रतिनिधि बनाये जाने पर कांग्रेस जनो ने हर्ष व्यक्त करते हुए । श्री ठाकुर के बधाई देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के प्रति व्यक्त किया और आशा व्यक्त की है कि ठाकुर की इस नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उत्साह का संचार होगा व म.प्र. की शिवराज सरकार की जनविरोधी योजनाओ का विरोध कर समय- समय पर आन्दोलन प्रदर्शन करेंगे।
ठाकुर बने कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि

Be the first to comment on "ठाकुर बने कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि"