डाक विभाग के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में

आक्सफोर्ड हा.स्कूल सीहोर के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया
सीहोर। डाक विभाग सीहोर के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता ढाई आखर/पत्र लेखन अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14 अगस्त 2017 को दि आक्सफोर्ड हायर सेकण्ड्री स्कूल सीहोर में पत्र लेखन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय प्रिय बापू (महात्मा गांधी) आप मुझे प्रेरित करते हैं रखा गया। पत्र लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान श्री ए.के.गुप्ता चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेताओं को क्रमश: रुपये 50 हजार, 25 हजार व 10 हजार का पुरुस्कार दिया जावेगा।
साथ ही मध्य प्रदेश डाक परिमण्डल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों के पत्र गांधी जयन्ति के अवसर पर भोपाल में आयोजित विशेष फिलेटेलिक प्रर्दशनी में प्रदर्शित किये जावेगें तथा सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतियोगिताओं को क्रमश: 25 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार का पुरुस्कार दिया जावेगा। पत्र लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम में सुनील सोलंकी, अश्विनी देशराज, निरीक्षक डाकघर, दीपक राठौर मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव, कुलदीप शिवहरे और श्रीमति प्रीतिबाला सक्सेना डाक विभाग की ओर से उपस्थित हुए।
पत्र लेखन प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिये आक्सफोर्ड स्कूल के संचालक जॉली कुरियन एवं प्राचार्य श्रीमति वीणा जे.कुरियन का योगदान विशेष सराहनीय रहा।

Be the first to comment on "डाक विभाग के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!