डुप्लीकेट देवानन्द काशीपुर में

समीर खान

फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर देवानंद और डुप्लीकेट देवानंद के तौर पर अनेक फिल्में कर चुके मशहूर फिल्मी कलाकार किशोर भानूशाली आज काशीपुर पहुंचे..काशीपुर के रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे किशोर भानूशाली प्रेस साथ मुखातिब हुए..इस दौरान उन्होंने काशीपुर की अपने अंदाज में जमकर तारीफ की.. उन्होंने बताया कि उन्होंने करन अर्जुन, आंटी नंबर 1, खतरों के खिलाडी, दिल समेत सौ फिल्मों में अभिनय किया है..तथा अनेक फिल्मों के साथ साथ वर्तमान में काफी चर्चाओं में चल रहे सीरियल ” भाभी जी घर पर हैं  ” में काम किया.. उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा मज़ा रामगढ़ के शोले, आंटी नंबर 1 में गोविंदा के साथ काम करने में आया..उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जमकर तारीफ की और कहा कि यहाँ फिल्में करना अच्छा लगता है..युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति के खिलाफ उन्होंने देवनद की फिल्म ” हरे रामा हरे कृष्णा ” के  ” देखो दीवानो तुम ये काम मत करो, राम का नाम बदनाम न करो ” नामक गीत गाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का सन्देश भी दिया..  देवानंद के बारे में उन्होंने कहा कि देवानंद कभी मरते नहीं हैं, दिलीप कुमार, किशोर कुमार, शम्मी कपूर, राज कपूर, राजेश खन्ना हमेशा अमर रहेंगे..देवानंद की वजह से उन्हें आज एक ख़ास पहचान मिली है और पूरी तरह से मैं उनकी कॉपी नहीं कर पाता हूँ.. फिल्म लाइन के लिए उत्तराखंड का बड़ा महत्व है..

Be the first to comment on "डुप्लीकेट देवानन्द काशीपुर में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!