अंकारा। तुर्की में सैन्य तख्तापलट के दौरान सैनिकों का एक समूह शनिवार को ‘हुर्रियत डेली’ की इमारत में घुसा। सैनिकों के डोगन मीडिया सेंटर में घुसने के बाद ‘सीएनएन तुर्क’ का प्रसारण बंद हो गया।एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि इमारत को पुलिस के विशेष दस्ते ने कब्जे में ले लिया है।सड़कों पर टैंक और सैनिकों का दस्ता नजर आ रहा है। गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही थीं। इस्तांबुल और अंकारा में गोलीबारी हुई है।
तुर्की तख्तापलट: पत्रकार बंधक बनाए गए

Be the first to comment on "तुर्की तख्तापलट: पत्रकार बंधक बनाए गए"