वार्ड वासियों ने यथोचित पार्षद श्री कपिल कुशवाहा का माना आभार
सीहोर। स्थानीय वार्ड क्र.34 के वार्ड वासियों की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के निर्देश पर पार्षद श्री कपिल कुशवाहा के प्रयास से नपा द्वारा वार्ड क्र.34 में बोर उत्खनन कराया गया। जिसमें भरपूर पानी निकला वार्ड क्र. 34 के सिपाहिपुरे क़स्बा क्षेत्र के मोरसली मस्जिद के पास देर रात तक हुई बोर उत्खनन के बाद लगभग 3.5 इंच पानी निकला। पानी निकलते ही जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ! तो वही तेज़ गर्मी में 100 फ़ीट पर ही 3.5 इंच पानी निकलता देख लोग आश्चर्यचकित हो गए !
वार्ड क्र.34 के बी.जे.पी.के युवा प्रतिभापूर्ण पार्षद कपिल कुशवाहा को वार्ड वासियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी ! सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल अरेारा , सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा , पार्षद कपिल कुशवाहा की इस पहल का वार्ड वासियो स्वागत किया !
वार्ड क्र. 34 के मोरसली मस्जिद के पास हुए बोर खनन का पानी वार्ड क्र. 34 के लिए अमृत का काम करेगा। क्योंकि वर्तमान वार्ड क्र. 34 के नागरिकों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।


सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। अंत में पार्षद कपिल कुशवाहा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया।
Be the first to comment on "तेज़ गर्मी में 100 फ़ीट पर निकला पानी, जनता हुई आश्चर्यचकित !"