तेज़ गर्मी में 100 फ़ीट पर निकला पानी, जनता हुई आश्चर्यचकित !

वार्ड वासियों ने  यथोचित पार्षद श्री कपिल कुशवाहा का माना आभार

सीहोर। स्थानीय वार्ड क्र.34 के वार्ड वासियों की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के निर्देश पर पार्षद श्री कपिल कुशवाहा  के प्रयास से नपा द्वारा वार्ड क्र.34 में बोर उत्खनन कराया गया। जिसमें भरपूर पानी निकला  वार्ड क्र. 34 के सिपाहिपुरे क़स्बा क्षेत्र  के मोरसली मस्जिद के पास देर रात तक हुई बोर उत्खनन के बाद लगभग 3.5  इंच पानी निकला। पानी निकलते ही जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ! तो वही तेज़ गर्मी में 100 फ़ीट पर ही 3.5  इंच पानी निकलता देख लोग आश्चर्यचकित हो गए !

वार्ड क्र.34 के बी.जे.पी.के  युवा प्रतिभापूर्ण पार्षद कपिल कुशवाहा को वार्ड वासियों   ने  बधाई व शुभकामनाएँ दी ! सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल अरेारा , सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा , पार्षद कपिल कुशवाहा की इस पहल का वार्ड वासियो  स्वागत किया !
  वार्ड क्र. 34 के मोरसली मस्जिद के पास हुए बोर खनन का  पानी वार्ड क्र. 34 के लिए अमृत का काम करेगा। क्योंकि वर्तमान वार्ड क्र. 34  के नागरिकों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

DSC_0779
आज शहर की जनता में इस बात की प्रसन्नता है कि नपा द्वारा पानी की स्थाई व्यवस्था की गई है। श्रीमति अमीता जसपाल अरेारा द्वारा शहर में हर वार्ड में बोर करा कर पानी की समूचित व स्थाई व्यवस्था किये जाने पर समस्त वार्ड वासियों ने नपाध्यक्ष व पार्षदगणों का आभार माना है। इसी कड़ी में वार्ड क्र. 34 में बोर कराया गया ! जिसमें प्रर्याप्त पानी निकलने से वार्ड वासियों ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरेारा व वार्ड पार्षद कपिल कुशवाहा  के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। सांसद प्रतिनिधि ने उक्त बोर में भरपूर व स्थाईरुप से पानी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि नपा को ईश्वर का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, बोर में मिले पानी से क्षेत्रवासियों को भरपुर पानी मिलेगा। 
DSC_0780
इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थितजनों में पार्षद कपिल कुशवाहा  , पार्षद आरिफ अंसारी ,तोसिफ सईद, मुमताज़ मियां , मोसीन बैग ,इरफ़ान वेल्डर , ,मोहमद खालिद (शान मियाँ ),अहद खालिद ,इक़बाल उद्दीन, अज़हर उद्दीन ,शिराज़ बैग, अफसर भाई ,इरफ़ान लाला , इरशाद पहलवान ,आसिफ भाई , रिज़वान खान, हामिद भाई , मुन्ने भाई ,बाबर मियां महमूद मियां  , लल्लू भाई
सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। अंत में पार्षद कपिल कुशवाहा ने  सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया।

Be the first to comment on "तेज़ गर्मी में 100 फ़ीट पर निकला पानी, जनता हुई आश्चर्यचकित !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!