थलसेना में लेफ्टिनेंट का पद संभालने को तैयार सीहोर का आदित्य अवस्थी एनडीए से तीन वर्ष का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त चयनित हुआ सीहोर का युवा

Ballu Daswani

सीहोर।  भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त सेवा अकादमी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कड़ी मेहनत करने के बाद सीहोर के युवा का आदित्य अवस्थी का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए किया गया  है 11 माह के इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए वो इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून जाएगा। खजूरी टीआई सूर्यकांत अवस्थी के पुत्र आदित्य अवस्थी की इस गौरव शाली उपलब्धि पर शहर के गणमान्य लोगों द्वारा बधाई दी गई है। सीहोर के छात्र आदित्य  अवस्थी का यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से एनडीए में चयनित होकर थलसेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों को उनके संबंधित सेवा अकादमी महाराष्ट्र पुणे के करीब खडकवासला में एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया एनडीए में तीन वर्ष की ट्रेनिंग में सामान्य योग्यता, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, साथ ही शारीरिक और सामाजिक कौशल परीक्षण की सफलता पर खरा उतरने के बाद उनका चयन इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के लिए किया गया है

यहां उन्हें 11 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर उन्हें अधिकारी के रूप में कमीशन प्रदान करते हुए थलसेना में लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा।  खूजरी थाना प्रभारी सूर्यकांत अवस्थी के पुत्र आदित्य की इस गौरव शाली उपलब्धि पर शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई दी गई है।

Be the first to comment on "थलसेना में लेफ्टिनेंट का पद संभालने को तैयार सीहोर का आदित्य अवस्थी एनडीए से तीन वर्ष का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त चयनित हुआ सीहोर का युवा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!