दलालों से सावधान-पवार

सीहोर। युवा चेतना मंच के जिला संयोजक मानसिंह पावर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीहोर की जनता से अपील की है कि केंद्र की भाजपा की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों एवं भवनहीन जनता को भवन उपलब्ध कराने एवं पुराने मकानों को नए बनाने के लिए ढाई लाख तक की रकम नगर पालिका के माध्यम से वितरित की जा रही है किंतु इस योजना में यह देखा जा रहा है कि इस योजना का जनता को लाभ दिलाने के लिए शहर में कई दलाल पैदा हो गए हैं जो नगर पालिका एवं हितग्राहीयों  के बीच कड़ी का काम कर रहे हैं जो कि अनुचित है। इस मामले में कुछ कर्मचारियों की भी मिली भगत के चलते दलाल सक्रिय हैं। युवा चेतना मंच गरीब नागरिाकों से आग्रह करता है कि वह दलालों का चक्कर छोड़ कर सीधा नगरपालिका में आवेदन प्रस्तुत करें और भवनहीन जनता सरकार की इस महति योजना का लाभ लें। संवेदनशील प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना को चलाया गया है, ताकि हर गरीब तबके के लोगों का भी अपना स्वयं का पक्का मकान हो। योजना का लाभ जनता को मिले इसके लिए हर स्तर पर सरकार प्रयत्नशील है किंतु दलालों ने अपना एक नया रोजगार खोल लिया है, जिससे जनता परेशान है। अत: सरकार एवं नगर पालिका से मांग की जाती है कि ऐसे बिचौलियों को दंड देते हुए सीधा-सीधा लाभ जनता को पहुंचाया जाए। मांग करने वालों में मानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, निर्मल पवांर, हरीश राठौर, जगदीश शर्मा, राजा मेवाड़ा, धर्मेंद्र राय, भगवत सिंह पटेल, अनिल शर्मा, वीर सिंह, राम सिंह यादव, विक्रम शुक्ला, अशोक जैन, दिलीप साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, निखिल साहू , राहुल गोयल, हृदेश महेश्वरी, राम गोपाल वर्मा, दिलीप सिंह परमार, आनंद चौहान, विष्णु चौहान आदि लोग सम्मिलित है।

Be the first to comment on "दलालों से सावधान-पवार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!