दवा विक्रेताओं ने किया ऑनलाईन बिक्री का विरोध

दुकानें बंद कर देयाव्यापारी बंद का किया समर्थन
रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीहोर। केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सीहोर जिले के समस्त दवाई विक्रेताओं ने  ऑनलाईन बिक्री को लेकर ऑल इंडिया ऑर्गेनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) दवा विक्रेताओं द्वारा देशव्यापी भारत बंद के आह्वान के तहत सीहोर जिला की सभी 487  मेडीकल दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख इस महाबंद को समथर्न दिया और ऑनलाईन दवा बिक्री का विरोध किया। मंगलवार को रैली निकालकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
रैली स्थानीय लिसा टाकीज से प्रारंभ होकर मेंन रोड, कोतवाली चौराहा, आष्टा रोड , गंगा आश्रम, बस स्टेंड से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिला दवा विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंम राय व सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन दवा की बिक्री का समस्त भारत के दवा विक्रेता विरोध दर्ज कर रहे है और इसी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं सभी दवाई विक्रेताओं ने मंगलवार को महाबंद में अपना योगदान दिया।
  जिला केमिस्ट ऐसोशियसन के सभी सदस्यो ने उपस्थित होकर इस महाबंद को सहयोग दे कर सरकार के समक्ष अपनी बात को राखी। अंत में उपस्थित केमिस्ट साथियों का आभार उमेश शर्मा ने माना।

Be the first to comment on "दवा विक्रेताओं ने किया ऑनलाईन बिक्री का विरोध"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!