दिवाली के लिए विशेष ट्रेन

“दिवाली पर्व के लिए यात्रियों की भारी-भरकम भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे कई गंतव्यों के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी, ताकि लोगों को सफर के दौरान परेशानियों को सामना न करना पड़े।”

मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंडुआडीह के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी। इसके अलावा, पुणे-नागपुर (वन वे), करमाली-दादर (वन वे) और पुणे-करमाली (वन वे) आरक्षित विशेष ट्रेनें भी चलायी जाएंगी।

साप्ताहिक विशेष (ट्रेन नंबर 01047) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 अक्तूबर से 21 नवंबर तक हर सोमवार को दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और तीसरे दिवस को देर रात दो बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 

वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 01048 गोरखपुर स्टेशन से 26 अक्तूबर एवं 23 नवंबर के बीच हर बुधवार को सुबह चार बजे छूटेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अगले दिन दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 01087, 28 अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी। यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और मंडुआडीह (वाराणसी) अगले दिन दोपहर तीन बजे पहुंचेगी।, जबकि वापसी की यात्रा में ट्रेन नंबर 01088 मंडुआडीह से दोपहर चार बजकर 45 मिनट पर हर शनिवार को छूटेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अगले दिन रात 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

मध्य रेलवे पुणे-करमाली और दादर-करमाली के बीच भी वन वे विशेष ट्रेनें चलाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशेष ट्रेन नंबर 01409 पुणे से 28 अक्तूबर (शुक्रवार) को रवाना होगी और सुबह आठ बजे करमाली पहुंचेगी, जबकि 01404 विशेष ट्रेन करमाली से 29 अक्तूबर (शनिवार) को सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात नौ बजकर 55 मिनट पर दादर पहुंचेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार मध्य रेलवे नागपुर-पुणे मार्ग पर एक साप्ताहिक सुपरफास्ट की आठ सर्विस भी चलाएगी।

ट्रेन नंबर 01218 नागपुर से हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे चलेगी और अगले दिन रात दो बजकर 45 मिनट पर पुणे पहुंचेगी। पुणे स्टेशन से यह ट्रेन हर शनिवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान होगी और अगले दिन रात को एक बजकर 30 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्तूबर से 18 नवंबर तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 01409, 01218 एवं 01217 की बुकिंग विशेष चार्ज पर 23 अक्तूबर 2016 से खुलेंगी।

Be the first to comment on "दिवाली के लिए विशेष ट्रेन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!