दुबई भाग गया भोपाल का ठग ATUL ANAND: पुलिस

भोपाल। एसटीएफ का दावा है कि फर्जी कंपनी बनाकर माइनिंग का व्यवसाय शुरू करने का लालच देकर एक किसान से लगभग एक करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य अतुल आनंद राजधानी की विशेष अदालत से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद सऊदी अरब भाग गया है। आरोपियों की ओर से उनके वकील ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। एसटीएफ ने एक सीए समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक राजधानी की विशेष अदालत द्वारा 12 अक्टूबर को अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज करने के बाद आरोपियों के वकील ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है। इस बीच अतुल आनंद के सऊदी अरब भागने की एसटीएफ को जानकारी मिली है।

बताया गया है कि उसने वहां की नागरिकता ले रखी है। वह दुबई में रहता है। अब एसटीएफ अतुल आनंद के संबंध में और भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण एसटीएफ उनके पासपोर्ट जब्त नहीं हुए थे। एसटीएफ ने एफआईआर के बाद आरोपियों को नोटिस जारी किए थे। इसे बाद उनके वकील की तरफ से राजधानी की विशेष अदालत में लगाई गई अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई गई थी।

क्या है मामला, संबंधित समाचार पढ़ने के लिए शीर्षक पर क्लिक करें या फिर शीर्षक को कॉपी करके गूगल में सर्च करें

अतुल आनंद पर कार्रवाई से STF भी हिचक रही है, 2 दिग्गज IAS का संरक्षण

Be the first to comment on "दुबई भाग गया भोपाल का ठग ATUL ANAND: पुलिस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!