देश के विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान देना आजादी के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

याद करो कुर्बानी-कैंडिल लाईट आजादी मार्च में मुख्यमंत्री श्री चौहान हुए शामिल 

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से आव्हान करते हुए कहा है कि देश को आजादी अनेक क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली है। इन बलिदानियों का स्मरण कर देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लें। यही आजादी के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री चौहान आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इकबाल मैदान भोपाल में ‘याद करो कुर्बानी-कैंडिल लाईट आजादी मार्च’ के शुभारंभ पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आजादी बड़ी कठिनाइयों से मिली है। इसके लिये अनगिनत अमर शहीद हँसते-हँसते फाँसी के फंदे पर झूल गए। उनका स्मरण करना हर देशवासी का परम कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देशव्यापी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने सभी से इस यात्रा में सहभागी बनने का आव्हान किया।

candle

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। वे इकबाल मैदान से लेकर रवीन्द्र भवन तक कैंडिल लाईट आजादी मार्च में मशाल लेकर चले। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव, अन्य जन-प्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा एवं अन्य अधिकारी, खिलाड़ी, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रवीन्द्र भवन पहुँचकर गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने यहाँ स्वराज संस्थान द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये।

Be the first to comment on "देश के विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान देना आजादी के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!