देश में लॉन्च हो रही है Indian Scout Bobber

भारी भरकम व एक्सपेंसिव क्रूजर निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल अपनी एक नई क्रूज़र बाइक को देश में उतारने जा रही है। इस मोटरसाइकिल का नाम है स्काउट बॉबर जो स्काउट फैमली की नई मोटरसाइकिल है। कंपनी ने अपनी इस नई क्रूज़र की एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इच्छुक कस्टमर्स अपनी बॉबर मोटरसाइकल को इंडियन डीलरशिप्स के जरिए महज 50 हजार रुपये जमा कराकर बुक कर सकते हैं। अग्रेसिव और स्पॉर्टी लुक वाली यह बाइक शानदार लेदर फिनिश सीट से लैस है। यह मोटरसाइकल बुलेट से भी ज्यादा बेहतर बताई जा रही है। यह भारत में दूसरी स्काउट बॉबर बाइक होगी। इससे पहले आई क्रूज़र का नाम ट्रायम्फ बॉबर था। इस बाइक के अगले महीने यानि सितम्बर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

इंजन की बात करें तो इसमें लिक्विड कूल्ड, थंडर स्ट्रोक 111 वी ट्विन इंजन लगा है जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। पावर व टॉर्क से संबंधित जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इसमें स्लैम्ड स्टांस, चॉप्ड फेंडर्स, ब्लैक्ड आउट स्टायलिंग और नॉबी टायर्स दिए गए हैं।

इस बाइक को 5 कलर शेड्स में उतारा जाने की उम्मीद है।

टुअरिंग में आसानी के लिए इंडियन मोटरसाइकल इस बाइक के साथ अक्सेसरीज़ आॅफर कर रही है। इसमें सिजी बार के साथ पैसेंजर सीट, सोलो रैक बैग और सैडल बैग दिया गया है। स्काउट बॉबर में बार एंड मिरर्स और फ्यूल टैंक पर नया बैज दिया गया है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला ट्रायम्फ बॉबर और हार्ली डेविडसन फोर्टी एट से होगा।

बॉबर भारत में सितंबर में लांच हो सकती है और यहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 13 लाख हो सकती है।

Be the first to comment on "देश में लॉन्च हो रही है Indian Scout Bobber"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!