दो सगे भाइयों ने जिला पंचायत सदस्य के पति को मारी थी गोली

जिला पंचायत सदस्य के पति जटाशंकर सिंह पर गोली दो सगे भाईयों ने चलाई थी। परसरामपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रही जोर-आजमाइश का फायदा उठाकर दिन-दहाड़े उन पर हमला किया गया था। पुलिस की मानें तो आरोपी एक तीर से दो निशाना साधना चाहते थे। पहला जटाशंकर सिंह की हत्या कर अपना प्रतिशोध पूरा कर लेंगे और दूसरा सारा आरोप राजनैनिक प्रतिद्वंदी होने के नाते पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रयंबक पाठक पर ही मढ़ दिया जाएगा। परसरामपुर बाजार में 12 सितंबर को हुई वारदात में पुलिस ने इसी थाने के पड़री बाबू निवासी राजेश सिंह, उनके भाई राजन सिंह और राजेश के पुत्र शिवम उर्फ प्रियांशू सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि राजेश सिंह की जटाशंकर सिंह से सीधे तौर पर कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसके परिवार को तंग कर रहे पट्टीदार की मदद करने की वजह से वह खार खाए हुए था। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि पूर्व सपा सरकार में जटाशंकर सिंह की खूब चलती थी। ऐसे में जटाशंकर ने राजेश सिंह की जमीनों पर कब्जा कराया और कई फर्जी मुकदमे भी कायम कराए थे।

Be the first to comment on "दो सगे भाइयों ने जिला पंचायत सदस्य के पति को मारी थी गोली"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!