नई दिल्ली: बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर आग से मची अफरा-तफरी

राजधानी के बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन के इलेक्ट्रीकल पैनल में गुरवार रात करीब दस बजे अचानक आग लग गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी स्थिति बनने लगी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने करीब पन्द्रह मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।
घटना गुरुवार रात करीब दस बजकर पांच मिनट की है। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर आग लगने की कॉल मिली थी।

तत्काल मौके पर तीन दमकल वाहनों को भेजा गया। फायरकर्मियों के पहुंचने पर पैनल से धुआं निकल रहा था। सुरक्षा कर्मी लोगों को दूर कर रहे थे। फायरकर्मियों ने फिर आग बुझाने का काम शुरू किया और तत्काल उस पर काबू पा लिया। स्थानीय पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी थी।

Be the first to comment on "नई दिल्ली: बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर आग से मची अफरा-तफरी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!