नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा ने किया वर्षो पुराने रविदास मांगलिक भवन का भूमि पूजन

सीहोर। अनुसूचित जाति वहुल वार्ड क्र.11 गंज स्थित डॉ. अम्बेडकर नगर में वर्षो से पुराने प्राथमिक शाला भवन जो कि जरजर अवस्था में हो चुका है। जिसमें जाटव समाज के आराध्य संत शिरोमणि रविदास जी की भव्य प्रतिमा स्थापित है तोड कर विशाल रविदास सांस्कृतिक मांगलिक भवन निर्माण की आधारशिला नपा की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा , सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा के मुख्य आतिथ्य में तथा क्षेत्रीय पार्षद एवं महिला कांग्रेस कमेटी जिला सीहोर की अध्यक्ष आरती खंगराले की अध्यक्षता में रखी गई सर्व प्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती अमीता अरोरा एवं जसपाल अरोरा श्रीमती आरती खंगराले द्वारा संत शिरोमणि रविदास की मुर्ति पर पुष्पमालाऐं अर्पित कर मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात अनुसूचित जाति जाटव समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाऐं पहनाकर तथा आतिष बाजी चलाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अमीता अरोरा तथा जसपाल अरोरा ने कहा कि वर्षो पुराने रविदास मांगलिक भवन का भूमि पूजन कर समाज में उत्साह का माहोल है ही किंतु सबसे बडी बात तो यह है कि ईश्वर तथा संतों के आशिर्वाद से उक्त पूण्य कार्य करने का अवसर मिला है। उक्त वार्ड में विकास कार्य हेतु राशि की कमी नही आने दी जावेगी। दलित समाज के लोग हमारे भाई बहन है। आरती खंगराले द्वारा दलित समाज में विकास की गंगा बहाये जाने पर अमती अरोरा तथा जसपाल अरोरा का जाटव समाज एवं वार्ड की ओर से आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुखरूप से डॉ अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक वेजुबान किसान मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले , मांगीलाल टिमरई, श्यमलाल, अनांद प्रसाद, जमना प्रसाद महोबिया, मदन जाटव, शोभाराम अहिरवार , मुन्ना लाल निरजंन, रमेश बैंक वाले, पन्ना लाल ,खंगराले,गंगाराम परसेया, राजेश महोबिया, बालमुकंद यादव, सुंदर लाल जाटव, चन्नी लाल कचनेरिया, रामदयाल कचनेरिया, लक्ष्मण सिंह, अनार सिंह परसेया, हरि परिहार, शिवनारायण यादव, नीरज जाटव, बब्लु मेकेनिक , प्रवीण फरेला, श्रीमती उषा दिवान, सकुन जाटव, मीराबाई रेकवार, श्रीमती आशा गुप्ता इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Be the first to comment on "नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा ने किया वर्षो पुराने रविदास मांगलिक भवन का भूमि पूजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!