भोपाल :भावांतर भुगतान योजना में चयनित जिन्स सोयाबीन, तिल, मूंगफली, रामतिल, मूंग, उड़द, तुअर, मक्का के पंजीयन से शेष रह गये हैं, उन किसानों के नये पंजीयन हेतु 25 नवम्बर तक पोर्टल खोला गया है। सेवा सहकारी संस्थाओं ए मार्केट द्वारा पंजीयन किया जावेगा। समस्त किसान नजदीकी पंजीयन केन्द्रों पर जाकर पंजीयन करा सकते है।
नये पंजीयन हेतु 25 नवम्बर तक पोर्टल खोला गया

Be the first to comment on "नये पंजीयन हेतु 25 नवम्बर तक पोर्टल खोला गया"