नर्मदा किनारे की 66 शराब दुकाने अप्रैल 2017 से स्थायी तौर पर बंद

भोपाल :प्रदेश में राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप वर्ष 2017-18 में नर्मदा किनारे संचालित 118 करोड़ रुपये मूल्य की 66 शराब दुकानों को स्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जनहित को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य के राजमार्गों के समीप संचालित 2086 करोड़ रुपये की 1352 शराब दुकानों को राजमार्गों से 500 मीटर से अधिक दूरी पर विस्थापित किया गया है।

प्रदेश में वर्ष 2016-17 के दौरान विषम परिस्थितियों के बाद भी वर्ष 2017-18 में शराब दुकानों के निष्पादन से राज्य शासन को 6343 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो वर्ष 2016-17 के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में पिछले 7 वर्षों में शराब की कोई नई दुकान नहीं खोली गयी है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राज्य सरकार को आबकारी से होने वाली आय की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।

Be the first to comment on "नर्मदा किनारे की 66 शराब दुकाने अप्रैल 2017 से स्थायी तौर पर बंद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!