नर्मदा तटों पर सघन वृक्षारोपण का नमामि देवी नर्मदे अभियान 11 नवंबर से

स्वामी समर्थ भैयाजी सरकार से चर्चा में मुख्यमंत्री श्री चौहान  

भोपाल :

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पवित्र नर्मदा नदी के दोनों तट पर सघन वृक्षारोपण का अभियान “ नमामि देवी नर्मदे ” आगामी 11 नवंबर से चलाया जायेगा। अभियान में जन-सहयोग से नर्मदा के दोनों तट पर वृक्षारोपण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ वैशाली नगर में जबलपुर (पाटन) के समर्थ नर्मदा मिशन के संस्थापक स्वामी समर्थ भैयाजी सरकार से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने स्वामी समर्थ भैयाजी द्वारा नर्मदा स्वच्छता के लिये बीते 17 माह से किया जा रहा अनशन जूस पिलाकर तुड़वाया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभियान में निजी भूमि पर फलदार वृक्ष लगाने पर तीन वर्ष तक राज्य शासन किसानों के उत्पादन में हुए नुकसान की भरपाई करेगी। अभियान में संतों तथा समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जायेगा। नर्मदा नदी में गंदे नालों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये करीब 1500 करोड़ रूपये की योजना बनायी गयी है। नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन को सख्ती से रोका जायेगा। स्वामी समर्थ भैयाजी ने कहा कि नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने के लिये प्रदेश में वातावरण बनाया जाये। लोगों को वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूक किया जाये। इस अवसर पर श्री विजेश लूनावत और श्री अनिल अग्रवाल भी उपस्थित थे।

 

Be the first to comment on "नर्मदा तटों पर सघन वृक्षारोपण का नमामि देवी नर्मदे अभियान 11 नवंबर से"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!