नालंदा यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी ट्रेनी भर्ती 2016

 

नालंदा विश्वविधालय, बिहार ने युवा, प्रोफेशनल और प्रतिभावान उम्मीदवारों से अनुबंध के आधार पर लाइब्रेरी ट्रेनी के कुल रिक्त 03 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अंकों के साथ लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के लिए नालंदा विश्वविधालय में अनुबंध के आधार पर नौकरी हासिल करने का यह एक अच्छा अवसर है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के नियमोंनुसार मासिक अच्छा पारश्रमिक प्राप्त होगा।
पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2016 तक आवेदन कर, 23 नवंबर 2016 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस भर्ती की विस्तार जानकारी नीचे दी जा रही हैः
नालंदा विश्वविधालय बिहार लाइब्रेरी ट्रेनी भर्ती विवरणः
महत्वपूर्ण तिथियां एवं जानकारियांः
आवेदन अंतिम तिथिः 21 नवंबर 2016
साक्षात्कार तारीखः 23 नवंबर 2016
पद नामः लाइब्रेरी ट्रेनी
कुल पदः 03
नौकरी स्थानः नालंदा, बिहार
चयन प्रक्रियाः योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर
आयु सीमाः नियमोंनुसार
वेतनमानः 25,000/- रूपए प्रति माह
शैक्षिक योग्यताः उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
प्राथमिकताः किसी भी लाइब्रेरी साॅफ्टवेयर और नवीनतम आईसीटी पर कार्य कर चुके उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन कैसे करेंः योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना संपूर्ण सीवी, एवं सभी शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्रों, एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ नीचे दिए पते पर ई-मेल के जरिए, 21 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। और निर्धारित तारीख 23 नवंबर 2016 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
साक्षात्कार स्थल पताः डाॅ. निहार के. पत्रा, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन, नालंदा विश्वविधालय, राजगिर, जिला- नालंदा, (बिहार).

Be the first to comment on "नालंदा यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी ट्रेनी भर्ती 2016"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!