नाले में अतिक्रमण ना कर नपा का सहयोग करें नागरिकगण-श्री अरोरा

नाले किनारे रहने वाले सेकड़ों वाशिंदों ने श्री अरोरा को सौंपा ज्ञापन
अरोरा ने आश्वस्त करते हुए वेकल्पिक व्यवस्था तक किसी को नहीं किया जायेगा बेघर
मध्यप्रदेश की धरती पर रहने वाला नहीं होगा बेघर-मुख्यमंत्री श्री चौहान
वेकल्पिक व्यवस्था तक नाले के समीप से नहीं हटाया जायेगा
सीहोर। बरसात से पूर्व शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाये रखने के लिये आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने पुरे सफाई अमले को शहर में बहने वाले नाले रानी मोहल्ला, मछली पुल जो कि नागरिकों द्वारा कचरा फेकने के कारण अवरुद्ध हो गये थे। आज नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरेारा, सांसद प्रतिनिधि जसापाल सिंह अरोरा और शहर के गणमान्य पार्षदों की उपस्थिति में सघन सफाई अभियान चलाया गया। उसी दौरान रानी मौहल्ला नाले किनारे रहने वाले सेकड़ों परिवारों ने वहां पर उपस्थित भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरेारा से मांग की कि हम लोगों को शासन के द्वारा नाले से हट जाने के नोटिस दिये गये हैं। बरसात निकट है। ऐसे में हम गरीब लोग कहां जायेगें। यदि हमें यहां से हटाया गया तो हम बैघर तो होगें ही साथ ही हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो जायेगा। जिस पर श्री जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि आप लोग किसी बात से ना घबरायें, आपको यहां से नहीं हटाया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार गरिब हितेशी सरकार है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश वासियों से कहा है कि म.प्र.की धरती पर निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं होगा। जो जहां रह रहा है, उसे वहां से वैकल्पिक व्यवस्था या अन्य स्थान पर स्थाई आशियाना बनाकर दिये जाने तक बेघर नहीं किया जायेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को पक्का व सर्व सुविधा युक्त आवास आवंटित किये जायेगा।  आप लोग नाले में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। श्री अरोरा ने कहा कि यदि नाले में आपके द्वारा को भी निर्माण किया गया है, उसे आप बरसात से पूर्व स्वयं हटा लें ताकि बरसात का  पानी आसानी से नाले में जा सके। पिछली बार नाले में आई बाढ़ से आप लोगों का जीवन संकट में आ गया था। इसलिये आप स्वयं नाले में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। नाले के आस-पास रहने वाले सीहोर के सभी नागरिकगण निश्चिंत रहे। आप लोगों को नाले से नहीं हटाया जायेगा, जब तक कि आप लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था ना हो जायें। इस हेतु उन्होने सीहोर के लोकप्रिय जिलाधीश डॉ.सुदाम खाड़े से दुरभाष पर चर्चा की। श्री अरोरा के द्वारा आश्वस्त किये जाने पर स्थानीय नाले किनारे रहने वाले सेकड़ों परिवारों ने राहत की सांस ली एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, लोकप्रिय कलेक्टर डॉ.सुदाम खाड़े व श्री अरोरा के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए, उनका आभार माना।
आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रुप से रवि मीणा, शंकर, विष्णु राठौर, कमलेश राय, देवकरण, शुभम, राजु, बबलु, फूलसिंह, तुलसीराम, गगन, दिलीप, श्याम बाई, गीता बाई, रहमत खाँ, सफीक भाई, सलमान भाई, रुकमणी बाई, बसंती बाई, रफ्फु चाचा, इमरान, साहिल, गणेश भाई, खलील खां, राकेश, सलीम खां, बसीम खां, जगदीश, आजाद, साहिल, अनिस, मुबारिक, घनश्याम, नूरी फरजाना, ऊषा बाई, साहिदा आपा सहित अनेक स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।

Be the first to comment on "नाले में अतिक्रमण ना कर नपा का सहयोग करें नागरिकगण-श्री अरोरा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!