निमिषा राज जैन को यूनिवर्सिटी गोल्ड

Indore : कु. निमिषा राज जैन पुत्री डा. श्रीमती सुनीता जैन, डॉ.आर.सी. जैन कृषि महाविद्यालय सीहोर को बैच 2012-13 से  बी.एस.सी. (कृषि) डिग्री प्रोग्राम में राजमाता कृषि विश्व विद्यालय में सतत उत्कृष्ट प्रवीणता के लिए म.प्र. के महामहिम माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली की ने गोल्ड मैडल , प्रशस्ति पत्र एवं डिग्री भव्य चतुर्थ दीक्षांत समारोह- 2017 को दिनांक 29 जुलाई 2017 को  कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में सम्मानित कर प्रदान किया।
समारोह में भारत सरकार के कृषि सचिव एवं डारेक्टर जनरल डा.त्रिलोचन महापात्रा, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनिल कुमार सिंह, विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता कृषि संकाय डा.श्रीमती मृदुला बिल्लोरे , रजिस्ट्रार डी.एल. कोरी सभी कृषि माहविद्यालयों के अधिष्ठाता , प्रोफेसर्स , कृषि वैज्ञानिकों , बोर्ड के प्रतिष्ठित सदस्यों , गणमान्य नागरिकों ,छात्र – छात्राओं की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।  उलेखनीय है कि इस होंन हार छात्रा को वर्ष  2012 में  हायर सेकंडरी परीक्षा में प्रवीणता हेतु म.प्र. शासन ने भी  मुख्यमंत्री प्रवीणता अवार्ड से सम्मानित किया था। कुमारी निमिषा को अभी हाल ही में प्रवीणता के लिए डॉ. पी.सी. लाम्बा ग्रेजुएट टॉपर अवार्ड 2016 के अंतर्गत गोल्ड मैडल ,प्रशस्ति और नकद राशि से सम्मानित किया गया है।
उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए महामहिम राज्यपाल , सभी  सम्मानीय अथितियों एवं उपस्थितजनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Be the first to comment on "निमिषा राज जैन को यूनिवर्सिटी गोल्ड"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!