नेकी के पेड़ के नीचे 172 लोगों की आंखों की जांच 38 भोपाल रेफर, 88 को मिलेंगे चश्में

गुरुवार को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष कैम्प लगेगा

सीहोर। सांई भक्त परिवार द्वारा आज नेकी के पेड़ के नीचे आंखों की जांच का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 172 लोगों की आंखों की जांच की गई। गुरुवार को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए आंखों की जांच का विशेष शिविर नेकी के पेड़ के नीचे लगाया जाएगा। बुधवार को स्थानीय तहसील कार्यालय में समाज सेवी अरुणा सुदेश राय द्वारा सांई बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया इस अवसर पर एसडीएम राजकुमार खत्री तहसीलदार  सहित सांई भक्त परिवार के पदाधिकारी और सांई भक्त परिवार महिला विंग की पदाधिकारी उपस्थित थी। सेवा सदन की टीम ने एसबी के सहयोग से करीब 172 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें से 38 मरीज मोतियाङ्क्षबद और अन्य गंभीर बीमारियों के रोगी पाए गए जिन्हें संत हिरदाराम नगर सेवा सदन रेफर किया गया, इसके अलावा 88 मरीजों को दूर और पास की नजर कमजोर पाई गई उन्हें नि: शुल्क चश्में प्रदान किए जाएंगें, यह चश्में ब्ल्यू बर्ड स्कूल ङ्क्षसधी कॉलोनी कैम्पस से 22 मार्च को प्रदान किए जाएंगें। गुरुवार को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में केवल महिलाओं की आंखों की जांच का शिविर नेकी के पेड़ के नीचे सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। सांई भक्त परिवार संयोजक बसंत दासवानी ने सभी महिलाओं से इस शिविर का लाभ उठाने अपील की है।

 

Be the first to comment on "नेकी के पेड़ के नीचे 172 लोगों की आंखों की जांच 38 भोपाल रेफर, 88 को मिलेंगे चश्में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!