नॉर्वे में हेलिकॉप्टर हासदा, 13 की मौत

नॉर्वे के बर्गन शहर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में 13 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों में 11 नॉर्वे के थे जबकि एक ब्रितानी और एक इतालवी यात्री था.

राहत टीमों ने 11 शवों को ढूंढ लिया है जबकि दो लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक हादसे में हेलिकॉप्टर पूरी तरह नष्ट हो गया है.

चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने हेलिकॉप्टर की पंखड़ियों को ढीली होकर अलग होते देखा.

स्थानीय अख़बार बर्गनसेविसेन के मुताबिक एक स्थानीय निवासी ने कहा, “एक धमाका हुआ और इंजन से बहुत अजीब आवाज़ आने लगी, फिर मैंने खिड़की के बाहर एक बड़ा धमाका देखा. “

स्थानीय मीडिया के अनुसार क्रैश होने से पहले आख़िरी दस सेकेंड में हेलिकॉप्टर करीब 640 मीटर नीचे गिरा और उसका मलबा समुद्र और आस पास की चट्टानों पर बिखर गया.

इस बीच नॉर्वे के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को बनाने वाली कंपनी यूरोकॉप्टर के 225एल सुपर प्यूमा हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर रोक लगा दी है.

प्राधिकरण के अधिकारियों ने नॉर्वे के वीजी अख़बार को बताया कि हादसे का शिकार हुए हेलिकॉप्टर की सर्विसिंग 2015 में 200 घंटों की उड़ान के बाद दो बार टाल दी गई थी.

ब्रितानी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी सुपर प्यूमा के व्यावसायिक इस्तेमाल को रोकने का फ़ैसला किया है.

ये हेलिकॉप्टर गूलफ़ैक्स तेल क्षेत्र से बर्गन जा रहा था जो नॉर्थ सी में तेल और गैस उद्योग का केन्द्र है.

नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है.

तेल कंपनी स्टैटऑयल ने कहा है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग उसी के कर्मचारी थे.

स्टैटऑयल के उपाध्यक्ष आर्ने सिग्वे न्यूलुंड ने कहा कि गूलफ़ैक्स बी प्लैटफ़ॉर्म पर कंपनी तेल उत्पादन को स्थगित कर रही है.

हादसे की जांच के लिए ब्रिटेन की हवाई हादसों की जांच शाखा अपनी टीम भेज रही है.

Be the first to comment on "नॉर्वे में हेलिकॉप्टर हासदा, 13 की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!