नोटबंदीः नोएडा के 80% से ATM खाली, गाजियाबाद में कैश न होने से ATM को श्रद्धांजलि

आज बैंकों में साप्ताहिक बंदी के चलते रुपये निकालने का सारा भार एटीएम पर आ गया। यही वजह है कि सुबह से ही शहर के एटीएम के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। हालांकि एटीएम पहुंचने वाले लोगों को अधिकांश जगहों पर निराशा ही हाथ लगी और शहर के 80 फीसदी एटीएम खाली मिले। वहीं गाजियाबाद में भी एटीएम के खाली होने की वजह से नाराज लोगों ने उसे श्रद्धांजलि दे दी।

दिल्ली सटे नोएडा में सबसे ज्यादा एटीएम प्रमुख बाजार सेक्टर-18 में हैं। यहां 40 बैंकों के साथ ही 35 एटीएम हैं। इनमें सुबह से सिर्फ तीन एटीएम में ही कैश है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का एटीएम सिर्फ अपने ग्राहकों का ही एटीएम कार्ड स्वीकार कर रहा है।

 

ऐसे में सामान्य जनता के लिए दो एटीएम ही उपलब्ध हैं।

यही हाल सेक्टर-22 का भी है। यहां पांच एटीएम में से सिर्फ एक एटीएम ही काम कर रहा है। जनपद में विभिन्न बैंकों के करीब 500 एटीएम हैं, जिनमें से 100 एटीएम ही काम कर रहे हैं। बाकी एटीएम में रुपये नहीं हैं।

गाजियाबाद में एटीएम को श्रद्धांजलि

वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी ज्यादातर एटीएम खाली दिखे। एटीएम खाली होने की वजह से सुबह से ही लाइन में लगे लोग गुस्से में नजर आए। यहां लोगों ने कई एटीएम को फूलों का हरा पहना श्रद्धांजलि दी।

नोएडा के मॉल खाली

नोटबंदी और एटीएम से पैसे नहीं मिल पाने का असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है। वीकेंडे होने के नोएडा के ज्यादातर मॉल खाली दिखे। यहां दोपहर एक बजे सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में लोग नदारद दिखे।

Be the first to comment on "नोटबंदीः नोएडा के 80% से ATM खाली, गाजियाबाद में कैश न होने से ATM को श्रद्धांजलि"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!