नोट बदली के पहले नरेंद्र मोदी ने दोस्तों से कराया बड़ा भ्रष्टाचार : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट को बैन किये जाने व नये नोटों को चलन में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर आज आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने एलान किया, उसके पहले अपने सारे दोस्तों को सतर्क कर दिया, जिनके पास काला धन है, उन्होंने अपना माल ठिकाने लगा दिया.

2 din pehle desh mein bhrashtachar kam karne ke naam pe asal mein ek bohot bade star par ghotaale ko anjaam diya ja raha hai: CM Kejriwal pic.twitter.com/fTKybPwf6A

Jab PM ne ailaan kiya, uske pehle apne saare doston ko satark kar diya jinke pas kaala dhan hai,unhone apna maal thikane laga diya: Kejriwal pic.twitter.com/yk8sEcpy7M

View image on Twitter
 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर असल में एक बहुत बड़े स्तर पर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. केजरीवाल ने इस मौके पर मीडिया को एक वीडियो क्लिप भी दिखाया.

 

 

2 din pehle desh mein bhrashtachar kam karne ke naam pe asal mein ek bohot bade star par ghotaale ko anjaam diya ja raha hai: CM Kejriwal

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल एक खबर आयी कि इस क्वार्टर में लाेगों ने बड़े स्तर पर हजारों-हजारों करोड़ रुपये जमा किया, इससे शक पैदा होता है. उन्होंने कहा कि जबकि इस क्वार्टर के पिछले वाले क्वार्टर में इतनी बड़ी मात्रा में बैंक में डिपॉजिट नहीं हो रहा था. अब अचानक इतनी बड़ी राशि जमा होने से शक पैदा होता है.

Be the first to comment on "नोट बदली के पहले नरेंद्र मोदी ने दोस्तों से कराया बड़ा भ्रष्टाचार : अरविंद केजरीवाल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!