मुस्लिम युवक-युवतियों को शिक्षित करने में दे रहे हैं योगदान
नवीन शाला भवन का किया लोकार्पण
सीहोर। स्थानीय कस्बा क्षेत्र में लंबे समय से मुस्लिम समाज के युवक युवतियों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित कर श्ििाक्षत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे संचालक नोशे खाँ को सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा ने शुभकामनाऐं दीं। नपाध्यक्ष न्यू आल ह्यूमन हाई स्कूल में नव निर्मित कक्ष का शुभारंभ करने पहुंची थीं।

श्रीमती अरोरा ने फीता काटकर नव निर्मित कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल संचालक नोशे खां सहित उपस्थित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नोशे खां ने बताया कि इस अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में लोग
अपने बच्चों खासकर लड़कियों को स्कूल भेजने में अपने आपको असमर्थ महसूस कर रहे थे। स्थानीय लोगों की इस परेशानी को देखते हुए नोशे खाँ ने इन बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और न्यू आल ह्यूमन नाम से छोटे से भवन में कक्षाऐं शुरु की और बच्चों को प्रेरित कर स्कूल में नाममात्र के शुल्क के साथ प्रवेश दिया। उनके इसी प्रयास का नतीजा है कि आज स्कूल प्रायमरी से हाईस्कूल में परिवर्तित हो गया है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से स्कूल संचालक नोशे खाँ, भाजपा नेता मेहफूज बंटी, आफताब खान, मास्टर मगरुब साहब, सफीक बाबा, शाजिद भाई, हाजी लतीफ भाई, बाबू मम्मा, लाल भाई, उवेद बाबा, अख्तर मियां, अफसर मियां सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Be the first to comment on "न्यू आल ह्यूमन हाई स्कूल के संचालक को नपाध्यक्ष ने दी बधाई"