पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन में दौड़ा करंट, तीन की मौत, 24 झुलसे

पटना-गया मेमू ट्रेन में करंट आने से तीन की मौत हो गई, जबकि 24 झुलस गए। सूत्रों के अनुसार, अभी कुछ और के शव मिलने की आशंका जतायी गई है। घटना पटना गया रेलखंड पर नीमा हॉल्ट के समीप ओवरहेड वायर गिरने से हुई। घायलों को पीएमसीएच लाया जा रहा है।

हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन नीमा हॉल्ट के समीप मोरहर नदी के पास पहुंची। मृतकों में एक की पहचान हरिवंशपुर के रहने वाले नरेश प्रसाद (50 वर्ष) के रूप में की गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस ओवरहेड वायर के सहारे बिजली पाकर ट्रेन चल रही थी वही हाईवोल्टेज तार टूटकर गिर गया।

ट्रेन की छत पर बैठे थे दर्जनों लोग

दर्जनों लोग ट्रेन की छत पर बैठे हुए थे। करंट के दौड़ते ही पूरे ट्रेन में अफरातफरी मच गयी। यात्रियों ने भागने की कोशिश की लेकिन तब तक लोग झुलस चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया-पटना मेमू पैसेंजर 63255 पटना की ओर आ रही थी। तभी रेल लाइन पर ओवर हेड वायर गिरा हुआ था। चलती ट्रेन जैसे ही ओरवहेड वायर से टकरायी, करंट दौड़ गयी। इधर, इतने बड़े हादसे की खबर मिलते ही रेल से लेकर पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। देर रात तक हादसे की पड़ताल जारी थी। घायल यात्रियों में कुछ को पीएमसीएच लाया गया। जबकि कई स्थानीय लोग आसपास इलाज कराकर वापस लौट गए।

भागने का मौका भी नहीं मिला

चलती ट्रेन में करंट दौड़ने का पता शुरूआती दौर में लोगों को नहीं चल सका। लेकिन जैसे ही यह बात सामने आयी लोग बोगी में ही इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन दौड़ रही थी लिहाजा यात्रियों को नीचे उतरने का मौका भी नहीं मिला।

उधर , गया-पटना मेमू ट्रेन में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों का भी उपचार किया जाएगा। आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यास जी ने डीएम को निर्देश दिया है।

Be the first to comment on "पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन में दौड़ा करंट, तीन की मौत, 24 झुलसे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!