पटना हाईकोर्ट में 153 सिस्‍टम ऑफिसर (एसओ) पदों पर वेकेंसी – अंतिम तिथि – 18 अगस्त 2017

पटना हाईकोर्ट में 153 सिस्‍टम ऑफिसर (एसओ) पदों पर वेकेंसी

– पटना हाईकोर्ट में 153 सिस्‍टम ऑफिसर (एसओ) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 18 अगस्‍त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पटना हाईकोर्ट भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – सिस्‍टम ऑफिसर (एसओ)।

योग्‍यता – बीटेक/ स्नातकोत्तर डिग्री।
स्थान – पटना (बिहार)।
अंतिम तिथि – 18 अगस्त 2017
आयु सीमा – अधिकतम 37 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://www.patnahighcourt.bih.nic.in/

कुल पद – 153 पद
पद का नाम –

1- सीनियर सिस्टम ऑफिसर – 01 पद।
2- सिस्टम ऑफिसर – 38 पद
3- सिस्‍टम असिस्‍टेंट – 114 पद

योग्यता विवरण –

सीनियर सिस्टम ऑफिसर पद के लिए – एमसीए या बीई / बीटेक / एमटेक सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्‍यूनिकेशन से एमबीए (सूचना प्रौद्योगिकी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।

सिस्टम ऑफिसर पद के लिए – एमसीए या बीई / बीटेक / एमटेक सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्‍यूनिकेशन से एमबीए (सूचना प्रौद्योगिकी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।

वेतन – 40,000 (पोस्ट 01), 30, 000 (पोस्ट 02) और 17.000 रुपये (पोस्ट 03) रुपये प्रति माह।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2017 से पहले वेबसाइट http://www.patnahighcourt.bih.nic.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।

 

About Patna High Court Recruitment.
पटना उच्च न्यायालय भारत के बिहार प्रान्त का न्यायालय हैं। यह ३ फरवरी १९१६ को स्थापित किया गया। इसका मुख्यालय पटना में है।

Be the first to comment on "पटना हाईकोर्ट में 153 सिस्‍टम ऑफिसर (एसओ) पदों पर वेकेंसी – अंतिम तिथि – 18 अगस्त 2017"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!