पटरी से उतरी राजधानी एक्सप्रेस,कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली. देश के पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखने की सौगातके बीच ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों रांची राजधानी दिल्ली स्टेशन पर पटरी से उतर गई थी और आज सुबह फिर से एक बड़ा हादसा टल गया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जम्मू राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से अचानक उतर गए. ये हादसा गुरुवार सुबह 6.20 पर हुआ. इस समय ट्रेन स्टेशन में प्रवेश करती है. अचानक गार्ड के डिब्बे समेत कई डिब्बे पटरी से उतरे. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पावर कार भी पटरी से उतर गए थे. इधर, यूपी में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं. शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी हाल ही में बेपटरी हो गई थी. अगस्त महीने में 4 बड़े रेल हादसे हुए हैं. इसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी बैठक लेकर रेलवे सुरक्षा पर अहम फैसले लिए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) को जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में देश के पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपए का है, बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट अहमदाबाद से मुंबई तक का है. दोनों नेता सुबह करीब 10 बजे साबरमती रेलवे स्टेशन के पास इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि सरकार का ध्यान मौजूदा रेल ढाँचे के सुधार और सुरक्षा पर नहीं है व जनता का पैसा बुलेट ट्रेन पर बरबाद किया जा रहा है.

Be the first to comment on "पटरी से उतरी राजधानी एक्सप्रेस,कोई हताहत नहीं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!