इन दिनों संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ लगातार विरोध का सामना कर रही है. राजपूत समाज, करणी सेना, राजनीति से जुड़े लोग और राजशाही परिवार इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल कर रहे एक्टर रणवीर सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों ‘पद्मावती’ की शूटिंग से फ्री होने के बाद रणवीर लॉस एंजिलिस में छुट्टियां मना रहे हैं.
लेकिन हाल ही में उनके द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर और उसके कैप्शन के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, रणवीर ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने धर्म छोड़ने की बात कही है. जिसके बाद से वह ट्रोल हो रहे हैं.
Losing my religion pic.twitter.com/vYM68pz5nr
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 10, 2017
Losing my religion pic.twitter.com/vYM68pz5nr
– Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 10, 2017
रणवीर ने तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिथा- ‘लूज़िंग माय रिलीजन’ यानि अपना धर्म छोड़ रहा हूं. रणवीर के इस ट्वीट का कुछ फॉलोअर्स ने शाब्दिक अर्थ निकाल उसे धर्मांतरण से जोड़कर उनकी खिंचाई शुरू कर दी.
तुम्हे सिर्फ पैसे से मतबल है..
मुस्लिम या ईसाई मै धर्मान्तरण कोई नही बात नही
लालच और डर दो ही इसके कारण है ।
Movie promotion के लिए कोई जवानो को गाली देता है कोई हिन्दूओ को आतंकवादी कहता है
आप तो एक कदम आगे है 😊👍— nitish✒ (@ni30y) November 10, 2017
मुस्लिम या ईसाई मै धर्मान्तरण कोई नही बात नही
लालच और डर दो ही इसके कारण है ।
Movie promotion के लिए कोई जवानो को गाली देता है कोई हिन्दूओ को आतंकवादी कहता है
आप तो एक कदम आगे है
– nitish✒ (@ni30y) November 10, 2017
रणवीर की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने उन्हें ऐसी बात लिखने पर खूब कोसा और साथ ही कमेंट कर लताड़ भी लगाई.
पढ़े क्या लिखा यूजर्स ने..

Do not be afraid, you do not have religion, so you can not lose religion.
— ANAND (@dubeyback) November 10, 2017
Do not be afraid, you do not have religion, so you can not lose religion.
– ANAND (@dubeyback) November 10, 2017
एक यूजर ने लिखा- चिंता मत करो, तुम्हारा कोई धर्म नहीं है इसलिए तुम उसे खो नहीं सकते.
तुमको अपने धर्म की चिंता ही कब थी तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है गीता का पाठ करो
— ravi chaudhary (@rchaudharyjmd) November 10, 2017
तुमको अपने धर्म की चिंता ही कब थी तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है गीता का पाठ करो
– ravi chaudhary (@rchaudharyjmd) November 10, 2017
तो वहीँ एक अन्य ने लिखा कि, तुम्हे तो अपने धर्म की चिंता थी ही नहीं, तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है, गीता का पाठ करो..

लेकिन है एक गाना..
दरअसल, Losing my religion 1991 में आयी R.E.M बैंड की क्रिटिकली एक्लेम्ड एल्बम आउट ऑफ़ टाइम का गाना है, जिसे ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुका है. रणवीर के ही कुछ सपोर्टर्स ने ट्रोल करने वालों को इसकी जानकारी देते हुए उनका बचाव किया है, मगर ट्रोलर्स फिर भी नहीं माने और उन्हें खासी खरी-खोटी सुनाई.
Be the first to comment on "‘पद्मावती’ के खिलजी सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा-तुम्हे अपने धर्म की चिंता नहीं"